तीन माह से वेतन न मिलने पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी


औरैया। प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय शिक्षकों को पिछले लगातार तीन माह से विलंब से वेतन मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। शिक्षक नेताओं ने महीने की पहली तारीख को वेतन दिलाए जाने की मांग की। कहा कि यदि वेतन में विलंब हुआ तो विभागीय सूचनाओं का बहिष्कार व धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।






प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएसए कार्यालय में सोमवार को ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया कि परिषदीय शिक्षकों को माह की एक तारीख को वेतन दिए जाने का आदेश है। इसके बावजूद बावजूद तीन माह से वेतन समय से



जिले के सभी शिक्षक सूचनाओं का बहिष्कार करेंगे व विरोध प्रदर्शन और धरना देने को बाध्य नहीं मिल रहा है। सितंबर माह का वेतन भी समय से दिये जाने की मांग की गई पर आज व आगे दो तीन दिन तक वेतन मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। 




भविष्य में यदि माह की प्रथम तारीख को वेतन नहीं मिलता है तो प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में जिले के सभी शिक्षक सूचनाओं का बहिष्कार करेंगे व विरोध प्रदर्शन और धरना देने को बाध्य होंगे। इस दौरान शिक्षक संघ जिला मंत्री अरविंद राजपूत, दीपक, ओम नारायण, पंकज गिरीश आदि मौजूद रहे।