सड़क हादसे में संभल के शिक्षक की मौत


कुंदरकी/मुरादाबाद। मंगलवार की दोपहर मैनाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-संभल रोड पर ग्राम लालपुर हमीर के सामने जेसीबी चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक हसन आरिफ निवासी मोहल्ला सादक सराय कस्बा सिरसी जिला संभल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सड़क हादसे में घायल शिक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल को भेजा गया लेकिन जान नहीं बच सकी।


पुलिस ने जेेसीबी को कब्जे में ले लिया है, जबकि आरोपी चालक फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक शिक्षक आरिफ नकवी मुरादाबाद किसी काम से जा रहे थे। जब इनकी बाइक मुरादाबाद-संभल रोड पर ग्राम लालपुर हमीर के सामने से गुजर रही थी तभी जेसीबी ने टक्कर मार दी।



शिक्षक सिरसी के ही आईएम इंटर कॉलज में शिक्षण कार्य करते थे। उनकी मौत की सूचना पर परिजनों में शोक छा गया है। मैनाठेर कोतवाल तेजवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।