मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम फिर शुरू होगा। हर जिले से दो प्राइमरी, दो जूनियर और एक कम्पोजिट विद्यालय का चयन होगा। इसकी स्क्रीनिंग के बाद चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्कूलों की फोटो व विवरण एससीईआरटी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। एससीईआरटी की निदेशक शुभा सिंह ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि शिक्षकों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कामों का अभिलेखीकरण की जरूरत है और उन्हें अन्य हितधारकों के साथ साझा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। इसके लिए प्रधानाध्यापक द्वारा डायट को अपने विद्यालय में नाम ठहराव, सम्प्राप्ति, सामुदायिक सहयोग से आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने आदि से संबंधित विवरण 500 शब्दों देना होगा।
जिलों से दो-दो प्राइमरी व जूनियर स्कूल के साथ एक कम्पोजिट स्कूल का चयन होगा। स्कूल के चयन का आधार छात्र संख्या, औसत उपस्थिति, खेलकूद में प्रतिभागिता आदि बनाया जाएगा।