80 बच्चों संग शुरू होगा अटल आवासीय विद्यालय



80 बच्चों संग शुरू होगा अटल आवासीय विद्यालय
प्रयागराज,  श्रमिकों के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए बेलहट कोरांव में अटल आवासीय विद्यालय में अगले वित्तीय वर्ष से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। विद्यालय के हॉस्टल में एक हजार बच्चों के रहने की सुविधा होगी। इसमें 500 बालक और 500 बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेशभर में एकसाथ कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में सफल छात्रों को ही इस विद्यालय में प्रवेश मिलेगा।

प्रयागराज क्षेत्र के उप श्रमायुक्त राजेश मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि विद्यालय में पढ़ाई का स्वरूप नवोदय विद्यालय की तरह होगा। कक्षा छह से 12 तक का विद्यालय सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध होगा। अगले वित्तीय वर्ष से 80 बच्चों की पढ़ाई के साथ स्कूल की शुरुआत होगी। पहले वर्ष कक्षा छह व नौ में 40 बालक और 40 बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। धीरे-धीरे विद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ेगी। विद्यालय की कक्षाओं में बालक-बलिका एकसाथ पढ़ाई करेंगे। दोनों के रहने का छात्रावास अलग होगा। प्रदेश में एकसाथ कॉमन इंट्रेंस टेस्ट होने के बाद प्रयागराज के विद्यालय में मंडल के जिलों से छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। उप श्रमायुक्त के अनुसार होनहार बच्चों को विद्यालय में सभी सुविधाएं मिलेंगी। साढ़े पांच एकड़ में बने विद्यालय में बच्चों के खेलने का मैदान भी होगा।