आज प्राथमिक विद्यालय महमूदापुर विकास खण्ड भदपुरा, बरेली , में साल की पहली संकुल मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान शिक्षकों ने अपने स्कूलों में शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु किये गए अभिनव प्रयोग के विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिसकी माननीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री त्रिलोकी नाथ गंगवार द्वारा सराहना की गई. साथ ही शिक्षकों के लिए नित्य शिक्षा में सुधार करने हेतु प्रयासरत रहने के निर्देश दिए.
बैठक में सूरज गंगवार, वरिष्ठ शिक्षक श्री इंद्रपाल जी, समेत अन्य शिक्षकों के द्वारा BEO महोदय को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकों की सराहना की.
आज दिनांक 31/01/2023 को संकुल शिक्षक मीटिंग प्रा वि महमूदापुर न्याय पंचायत भौआ बाजार में आये आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी सर, ए आर पी साथी एवम सभी शिक्षक साथियों का बहुत बहुत आभार 💐💐 सूरज गंगवार प्र अ पी एस महमूदापुर 💐💐🙏🏻🙏🏻