19 February 2023

अब 22 तक भर सकेंगे मदरसा बोर्ड के परीक्षा फॉर्म




लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद की सेकंड्री (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकंड्री (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। छात्र अब 22 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की सुस्त रफ्तार को देखते हुए मदरसा बोर्ड ने यह फैसला लिया है। प्रदेश भर से अब तक करीब एक लाख 66812 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड ने पहले 17 फरवरी अंतिम तिथि तय की थी।