2.36 करोड़ कॉपियां जंचीं, 82 लाख बचीं



प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटर के छूटे छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा के लिए अप्रैल में एक और मौका मिलेगा। इसके लिए प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के स्तर से छूटे परीक्षार्थियों की सूची तैयार की जा रही है।

प्रयागराज प्रमुख संवाददाता । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की एक चौथाई कॉपियां आठ दिन में जांची जा चुकी हैं। कुल 3.19 करोड़ कॉपियों में से शनिवार तक 2,36,51,382 का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। कई विषयों की कॉपियों का मूल्यांकन समाप्ति की ओर है। शनिवार को प्रदेशभर के 258 मूल्यांकन केंद्रों पर 80 से अधिक परीक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। बोर्ड भी मूल्यांकन पर नजर रखे हुए है और केंद्रों के उपनियंत्रकों से मूल्यांकन की रोजाना प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है।

बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि कॉपियों का मूल्यांकन जिस तेजी से हो रहा है उसमें निर्धारित समय से पहले ही यह कार्य समाप्त होने की संभावना है। वैसे कुछ विषयों संस्कृत, अर्थशास्त्रत्त्, भूगोल आदि कॉपियों का मूल्यांकन लगभग समाप्ति की ओर है।