परिषदीय शिक्षक का शव देख चीख उठे परिजन, गांव में पसरा मातम: इस तरह हुई दर्दनाक मौत


सगरा सुंदरपुर । करंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद परिषदीय शिक्षक का शव जब घर पहुंच तो परिजन चीख उठे। गांव में मातम पसर गया और संवेदना अर्पित करने वालों को तांता लग गया। लीलापुर थाना क्षेत्र के हंडौर निवासी कुलदीप तिवारी लक्ष्मणपुर विकास खंड के चंदापुर में सहायक अध्यापक थे। शुक्रवार की शाम गांव में स्थापित दुर्गा पूजा उत्सव में आरती कहने के दौरान कुलदीप की माइक में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी।


तिवारी लक्ष्मणपुर विकास जिला अस्पताल में मृत घोषित करने के बाद आधी रात शव घर पहुंचा तो परिजन बिलख उठे। घटना की जानकारी होने पर पूरे गांव में मातम पसर गया। क्षेत्र के लोगों के साथ सहयोगी शिक्षक समुदाय भी परिजनों को ढांढस बंधाने घर पहुंचा।