दो आईएएस को अतिरिक्त प्रभार

लखनऊ। राज्य सरकार ने अरविंद कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद औद्योगिक विकास आयुक्त का प्रभार आईएएस मनोज कुमार सिंह और शकुंतला गौतम के सेवानिवृत्त होने के बाद अनिल कुमार द्वितीय को श्रमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया है।


पीसीएस में आनंद कुमार शुक्ला अपर निदेशक सूडा, श्रीप्रकाश गुप्ता सीडीओ आजमगढ़ बनाए गए हैं। संतोष कुमार वैश्य सीडीओ गाजीपुर, राकेश कुमार पटेल एडीएम बदायूं, राकेश कुमार गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़, रेनू सिंह नगर मजिस्ट्रेट बरेली, विनय कुमार सिंह द्वितीय एडीएम हापुड़ और मंगलेश दुबे नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बनाए गए हैं।