जिस दिन न हो बोर्ड परीक्षा, उस दिन स्कूल में पढ़ाएं शिक्षक


हाथरस,यूपी बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगी है, लेकिन कुछ शिक्षक परीक्षा न होने वाले दिन भी अपने स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। बीएसए ने पत्र जारी कर शिक्षकों को परीक्षा न होने वाले दिन स्कूल में जाकर शिक्षण कार्य करने और बोर्ड परीक्षा के दौरान समय से केंद्र पर पहुंच कर ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।



एसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह देखने में आ रहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा सत्र 2022-23 में परिषदीय विद्यालयों से जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगी है। वह परीक्षा केंद्र पर समय से नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया जाता है कि जिनकी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगी है, वह समय से परीक्षा केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, जिससे कि बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। जिस दिन बोर्ड परीक्षा नहीं हो, उस दिन की उपस्थिति अपने मूल विद्यालय में देना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने पर विभाग कर्रावाई की जाएगी।