26 June 2023

खंड शिक्षाधिकारियों का धरना 17 जुलाई को


लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ की रविवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में खंड शिक्षाधिकारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।




 इसमें तय किया गया कि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर 17 जुलाई को लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों के सेवा संबंधी प्रकरणों के प्रति विभाग की उदासीनता पर आक्रोश जताया गया।



इस दौरान वेतन विसंगति, लंबित प्रोन्नति, परिषदीय शिक्षकों के एरियर भुगतान के मामले, खंड शिक्षाधिकारियों के स्थानांतरण भत्ते एवं अवकाश से जुड़े प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। इस बात पर आक्रोश जताया गया कि बार-बार अवगत कराने के बाद भी विभाग की ओर से समस्या निस्तारण में उदासीनता बरती जा रही है।