26 June 2023

इस आदेश को देखकर लगता है कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में अभी काफी काम बाकी रह गया


: कार्यालय ज्ञाप :-


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर ने अपने पत्रांक- बेसिक / 3881-83/2023-24 दिनांक 21.06.2023 द्वारा अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण 2023-24 के अन्तर्गत असाध्य एवं मम्भीर रोग से ग्रसित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं (स्वयं / पति या पत्नी / अविवाहित पुत्र/पुत्री ) के द्वारा जमा कराये गये असाध्य एवं गम्भीर रोगों के 07 प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु अनुरोध किया गया है तथा स्पष्ट आख्या उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है।

अतः उक्त के क्रम में निम्नलिखित चिकित्सक को नामित करते हुए दिनांक-26-06-2023 को समय अपरान्ह 01.30 बजे से जनपदीय चिकित्सा परिषद की बैठक आहुत की जाती है।