बदलाव: दसवीं की किताब से आवर्त सारिणी का पाठ हटाया

 एनसीईआरटी ने कक्षा 10 की किताबों से ‘पीरियॉडिक टेबल’ (आवर्त सारणी) के अध्यायों, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान, लोकतंत्र की चुनौतियों और प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रबंधन से जुड़े अध्यायों को हटा दिया है


एनसीईआरटी ने पिछले साल विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर इन बदलाव की घोषणा की थी। नए सत्र के लिए यह किताबें बाजार में आ चुकी हैं। कक्षा 10 की रसायन विज्ञान की पाठ्य पुस्तक में छात्रों को पीरियॉडिक टेबल से परिचित कराने वाले पूरे अध्याय को हटा दिया गया, लेकिन यह कक्षा 11 के पाठ्यक्रम का हिस्सा बना हुआ है।

एनसीईआरटी का कहना है कि छात्रों पर पाठॺ सामग्री का बोझ कम करना जरूरी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी इस पर जोर देती है। पिछले वर्ष कक्षा 10 की विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति, कक्षा छह, सात और आठ की किताबों से ‘फाइबर और फैब्रिक्स’ से जुड़े अध्याय भी हटाए गए थे। एनसीईआरटी ने कहा, इसकी वजह अध्यायों की प्रासंगिकता में कमी या उनका पुराना होना नहीं है, बल्कि यह अध्याय कठिन हैं।