प्रयागराज । प्रदेश में मान्यता बगैर संचालित हो रहे स्कूलों पर नकेल कसने के लिए यूपी बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस को सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही सूची बोर्ड को भेजने के लिए कहा है, लेकिन जिलों के सामने गर्मी की छुट्टी समस्या बनकर आ गई है। स्कूल बंद होने से मान्यता के कागजात की जांच समस्या बनीं है।
यूपी बोर्ड ने पिछले दिनों जिलों को निर्देश भेजकर बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था। जिससे ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई किया जा सके, लेकिन जिलों में डीआईओएस के सामने बड़ी समस्या स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी पड़ जाने से हो गई है। डीआईओएस पीएन सिंह के मुताबिक स्कूलों में अवकाश होने के कारण ऐसे स्कूलों को चिन्हित करना मुश्किल हो गया है।
स्कूल बंद हो जाने से उनके मान्यता से संबंधित कागजात की जांच नहीं हो पा रही है। बोर्ड को ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर भेजना फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है। इस बारे में बोर्ड को भी सूचना भेजी जा रही है। जुलाई में स्कूल खुलने के बाद ही ऐसे स्कूलों को सत्यापन हो सकेगा।