Marriage certificate: विवाह पंजीकरण (मैरिज सर्टिफिकेट) के लिए वेबसाइट, देखें लिंक


*_विवाह पंजीकरण के लिए वेबसाइट।_*



विवाह पंजीकरण लिंक 👇
विवाह रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र हेतु दिशा-निर्देश
आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है।
  • हिन्दी में आवेदन पत्र भरने के लिए "संरचना हिन्दी टंकण टूल", गूगल इंडिक टूल अथवा कोई भी अन्य यूनिकोड इनेबल्ड हिंदी टाइपिंग टूल को इनस्टॉल करें अथवा संलग्न हिंदी कीबोर्ड का प्रयोग करें।
  • आवेदन पत्र भरने से पूर्व निम्न तैयारी अवश्य कर लें-
  • नवीन छाया-चित्र 40 KB से कम साइज का जे पी जी फॉरमेट में।
  • पहचान प्रमाण पत्र,आयु प्रमाण पत्र, एवं निवास प्रमाण पत्र का पीडीएफ फॉरमेट 70 KB तक की साइज में।
  • कृपया निवास के पते में वही पता भरें, जिसका प्रमाण पत्र अपलोड कर रहे हैं।
  • छाया चित्र, पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र को अपलोड किया जाना आवश्यक है।
  • दो साक्षियों के पहचान प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र को भी अपलोड किया जाना आवश्यक है।
  • मोहल्ला/ग्राम के विकल्प में अपने मोहल्ले/ ग्राम का नाम स्पष्ट रूप से भरें।
  • वर एवं वधू को शपथ पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य है। शपथ पत्र के प्रारूप का लिंक निचे दिया गया है।
  • पूर्ण विवरण भरने के पश्चात कृपया पूर्वावलोकन में भरे हुए प्रपत्र को पूर्ण रूप से भलीभांति जांच लें, यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो संबंधित विकल्प पर जाकर सही करें एवं एक बार पुनः पूर्वावलोकन में पूर्ण विवरण को जांच कर पूर्ण सुरक्षित करें।
  • आवेदन प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड उपलबध होगा। कृपया आवेदन संख्या व् पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
  • प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के पश्चात पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान हेतु सम्बंधित विकल्प का चयन करें।
  • भुगतान के पश्चात “भुगतान पावती” का प्रिंट आउट ले कर सुरक्षित रखें।
  • आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की तिथि से 30 दिन के भीतर चयनित कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण करा सकते हैं।
  • शपथ पत्र के प्रारूप हेतु लिंक यंहा क्लिक करें
  • शपथ पत्र को नोटरी द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही संलग्न(upload) करें।
  • सूचना: समस्त संलग्न(upload) किये गए प्रमाण पत्र व शपथ पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त किया जा सकता है।


_पंजीकरण करके रजिस्ट्रार ऑफिस में जाए। और तुरंत मैरिज सर्टिफिकेट पाए।_