बीटीसी और डीएलएड के स्क्रूटनी का परिणाम घोषित


डीएलएड-बीटीसी स्क्रूटनी में 70 प्रशिक्षु पास



प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीटीसी और डीएलएड के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की स्क्रूटनी का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। कुल 7931 प्रशिक्षुओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था। इनमें से कुल 444 प्रशिक्षुओं के अंक में परिवर्तन हुआ है और मात्र 70 प्रशिक्षु पास हुए हैं। परीक्षाफल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।