: मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग युवाओं के सपनों को पंख लगाने का काम कर रही है। इस कोचिंग के 19 होनहार अभ्यर्थियों ने उत्तर पीसीएस वर्ष 2023 में इन्होंने अपनी मेधा का लोहा मनवाया है। इनका चयन एसडीएम, डिप्टी एसपी, डिप्टी जेलर, ट्रेजरी आफिसर व सब रजिस्ट्रार सहित अन्य पदों पर हुआ है। सभी जिलों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह मुफ्त कोचिंग चलाई जा रही है। यही नहीं इंटरव्यू की तैयारी के साथ-साथ अभ्यर्थियों को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के ऐसे युवा
जो अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं, उन्हें मुफ्त कोचिंग देकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेश के छात्र इस कोचिंग की मदद से तैयारी कर रहे हैं। समाज कल्याण विभाग इसके अलावा परीक्षा से पहले प्रशिक्षण केंद्रों में भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। कोचिंग में रिटायर व कार्यरत आइएएस अधिकारी व अन्य विशेषज्ञों की मदद से इन्हें साक्षात्कार की भी तैयारी कराई जा रही है।