सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे कोडिंग



प्रयागराज। अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और कोडिंग तकनीक में दक्ष होंगे। इसके लिए एचसीएल फाउंडेशन की ओर कार्यक्रम शुरू होगा। शिक्षा विभाग से जुड़े मंडल के अफसरों को इसकी जानकारी देने के लिए बुधवार को मंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में एचसीएल फाउंडेशन की ओर से डिजिटल लिटरेसी कोडिंग व कम्प्यूटेशन थिंकिंग व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय पर गोष्ठी हुई। मंडल के चारों जिलों के 110 प्रतिभागी शामिल हुए।


कार्यक्रम में एचसीएल फाउंडेशन के ग्रुप ऑपरेशन हेड योगेश कुमार ने बताया कि फाउंडेशन व उत्तर प्रदेश सरकार के बीच ग्रामीण विकास के लिए एमओयू हुआ है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में चार-चार मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। अब ये सभी प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जनपदों में शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उन्हें कोडिंग व आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स के शिक्षक के लिए तैयार करेंगे। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बहुत बदलाव किया गया है।