25 January 2024

फर्जी डिग्री पर शिक्षिका बनी प्रियंका गई जेल


मिर्जापुर। फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक बनी कन्नौज की प्रियंका यादव उर्फ सोनी अंतत मंगलवार को सलाखों के पीछे चली ही गई। फर्जी डिग्री के आधार पर उसने पहाड़ी ब्लाक के राजकीय बालिका हाईस्कूल भरपुरा में नियुक्ति ऊर्दू की सहायक अध्यापिका के तौर पर अगस्त 2015 में नियुक्ति पाई थी।


कन्नौज जनपद के अदमापुर थाना तालग्राम निवासीनी प्रियंका यादव उर्फ सोनी का स्टे आर्डर हाईकोर्ट से खत्म हो गया। इसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसे वहां से राहत नहीं मिली।