सी०टी० (नर्सरी)/डी०पी०एस०ई० (N.T.T.) प्रशिक्षण 2023 प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत
आवेदन करने वाले अर्ह अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार औपबन्धिक सूची का प्रेषण एवं सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जाँच/प्रवेश के सम्बन्ध में
सी०टी० (नर्सरी) एवं डी०पी०एस०ई० (पूर्व प्रचलित नाम एन०टी०टी०) प्रशिक्षण हेतु निर्गत शासनादेश के अनुपालन एवं पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति के क्रम में सी०टी० (नर्सरी) एवं डी०पी०एस०ई० (N.T.T.) प्रशिक्षण 2023 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाइन आवेदन के समय दिये गये प्रशिक्षण संस्थान के विकल्प के अनुसार समस्त अर्ह अभ्यर्थियों की वर्गवार/श्रेणीवार शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में औपबंधिक चयन सूची सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थानों को प्रेषित की जा चुकी है। इस सम्बन्ध में आवेदन करने वाले समस्त अर्ह अभ्यर्थियों को सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान में अभिलेखीय जाँच/प्रवेश कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि -
1. अभिलेखीय जाँच व साथ ही साथ प्रवेश की कार्यवाही हेतु, सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रेषित सूची में समस्त अभ्यर्थियों की वर्गवार/श्रेणीवार कट ऑफ मेरिट प्रकाशित कर दिनांक 05.02.2024 से 20.02.2024 तक अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का मिलान करने के उपरान्त मेरिट को इग्नोर न करते हुए आवंटित सीटों के प्रति वर्गवार/श्रेणीवार चयन की कार्यवाही सम्पादित करायी जायेगी।
2. अभिलेखों की जाँच/प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को अपने ऑन लाइन आवेदन में दिये गये शैक्षिक एवं समस्त विवरणों के
आधार पर शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी मूल अभिलेख/छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज की नवीन फोटो जिस पर अभ्यर्थिनी का नाम अंकित हो, जाति प्रमाण पत्र, विशेष आरक्षण श्रेणी का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र, फोटो सहित ऑन लाइन आवेदन पत्र की प्रति लाना अनिवार्य होगा।
3. अभिलेखों की जाँच कराने का अर्थ प्रवेश की सुनिश्चितता नहीं है। प्रवेश मेरिट के आधार पर आवंटित सीटों के सापेक्ष होगा।
4. अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाइन आवेदन के समय दिये गये प्रशिक्षण संस्थान के विकल्प के अनुसार समस्त आई अभ्यर्थियों की वर्गवार/श्रेणीवार शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में औपबन्धिक चयन सूची कार्यालय की वेबसाइट https://entdata.co.in पर अवलोकित की जा सकती है।