02 February 2024

PRIMARY KA MASTER: टेबलेट गुम होने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक व स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले सहायक अध्यापक निलंबित


इंचार्ज प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक निलंबित


बहजोई: टेबलेट गुम होने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक व स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है।


ब्लाक बनियाखेड़ा के गांव रुस्तमपुर उगिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में निपुण भारत डिजिटल इनिशिएटिव के तहत दो टेबलेट उपलब्ध कराए थे। 29 दिसंबर 2023 को इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार यादव दोनों टेबलेट को लेकर अपने ससुराल गए थे। जहां उनका एक टेबलेट गुम हो गया। जांच के बाद बीएसए चन्द्रशेखर ने उन्हें निलंबित कर दिया है। उधर, जुनावई के ललरोई स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक अरविंद कुमार को भी अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया है।