परिषदीय स्कूलों की 19.95 लाख से अधिक किताबें पहुंचीं



प्रयागराज। हर साल नए सत्र में देरी की समस्या को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने दो साल पहले टेंडर नवंबर-दिसंबर में जारी करना शुरू कर दिया। इसका नतीजा है कि प्रयागराज में कक्षा एक से आठ तक की 1995153 किताबें पहुंच चुकी हैं और बाकी किताबें आ रही हैं। अन्य जिलों में परिषदीय स्कूलों की किताबों की सप्लाई हो रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि एक अप्रैल को सत्र शुरू होने के साथ बच्चों को नई किताबें बांटी जाएंगी।