यूपी बोर्ड सीतापुर की प्राची हाईस्कूल, शुभम इंटर टॉपर


माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का हाईस्कूल का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल में 600 में से 591 (98.5 प्रतिशत) अंकों के साथ प्राची निगम ने पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के विद्यार्थी हैं। फतेहपुर की दीपिका सोनकर को 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला है। वहीं तीसरे स्थान पर चार छात्र हैं।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने शनिवार दोपहर दो बजे बोर्ड मुख्यालय में परिणामों की घोषणा की। पिछले वर्षों की तरह बेटियों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में पंजीकृत कुल 29,47,335 परीक्षार्थियों में से 27,49,364 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से कुल 24,62,026 (12,38,422 बालक और 12,34,604 बालिका) पास हुए हैं। सफल 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थियों में से 93.40 बालिकाएं और 86.05 बालक हैं। बालकों की तुलना में 7.35 अधिक बालिकाएं पास हुई हैं। सफलता पाई P08,09

2023 की तुलना में इंटर परीक्षा की खास बातें

● इंटरमीडिएट के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 1,90,173 की कमी

● ससम्मान प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.54 तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 2.83 की वृद्धि हुई है।

● कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 7.08 की वृद्धि हुई है इंटर में।

2023 की तुलना में हाईस्कूल परीक्षा की खास बातें

● हाईस्कूल के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 1,69,119 की कमी हुई है।

● बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.59 की कमी तथा बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.06 की वृद्धि हुई है।

● कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.23 प्रतिशत की कमी हुई है।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई। आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है।

- योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री