अमरोहा, भतीजी के लग्न कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई, जबकि ताऊ गंभीर घायल हो गए। कैलसा रोड पर कार…भतीजी के लग्न कार्यक्रम से लौटते वक्त सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत ही गई जबकि लाऊ गंभीर घायल हो गए। कैलसा रोड पर कार से टकराने के बाद हया में जललकर सड़क पर दूर गिरे शिक्षक को टूक ने कुचल दिया। पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल की। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गाय चवकाली लेट निवासी 45 वर्षीय विशेष शाहजहांपुर जिले में बेसिक विभाग में शिक्षक थे। उनके परिवार में पानी बब्ली के अलावा तो बेटे पीयूष और प्रवीन हैं। परिजनों के मुताबिक 17 अप्रैल को विशेष भतीजी का लग्न कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद अपने ताऊ कलुआ सिंह के साथ बाइक पर सवार घर लौट रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक कैलमा रोड पर गिल पेट्रोल पंप के पास पहुंची उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदसा थी कि हवा में उछलकर सजक पर दूर गिरे विशेष को सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मिशेष जऔर कलुआ सिंह गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से विशेष कुमार की हालत चिंताजनक देखते हुए मुरादाबाद के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान विशेष की मौत हो गई जबकि कलुआ सिंह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने मामले में मृतक के साले नौसिंह की तहरीर पर कार के अज्ञात बालक पर रिपोर्ट दर्ज की बात कही है।