पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पूरी हों सभी व्यवस्थाएं



श्रावस्ती,।डीएम ने लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रवानगी स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित को सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल करने का निर्देश दिया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर कलेक्ट्रेट में पोलिंग पार्टी सवाना स्थल बनाया गया है। शनिवार को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही पहले से ही सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने

निर्देश दिया कि दोनों विधान सभाओं के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल व ईवीएम मशीनों को स्ट्रांगरूम में जमा करने को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं।

ताकि मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होने रवानगी स्थल के आस-पास साफ- सफाई, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया है। इस मौके पर अवर अभियंता नीरज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।