बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 25 से पहले

 झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 25 जून से पहले बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। त्रिस्तरीय जांच पूरी होने के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।



बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से नौ जून को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रदेश के 51 जिलों के 470 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई इस परीक्षा में 1.93 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

परीक्षा के अगले दिन से ही उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू कर दिया गया था। विश्वविद्यालय ने 30 जून से पहले परिणाम घोषित करने की घोषणा की थी। अब उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में बीयू की 25 जून से पहले परिणाम घोषित करने की तैयारी है।

कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अभ्यर्थियों को रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 25 जून से पहले परिणाम घोषित किया जा सकता है।