उच्च शिक्षा निदेशालय को मिले दो सहायक निदेशक


प्रयागराज। उच्च शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत 60 असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसरों का तबादला हुआ है। विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से 25 जून को जारी आदेश के अनुसार, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नैनी में इतिहास के प्रोफेसर डॉ. केशरीनंदन मिश्रा का तबादला उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में सहायक निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर हुआ है।



राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर गाजीपुर के डॉ. शशिकांत सुमंत पांडेय का स्थानान्तरण भी शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर हुआ है। वहीं, शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. शैलेन्द्र तिवारी का स्थानान्तरण राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी हुआ है। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में समाजशास्त्रत्त् के शिक्षक संदीप सामंत सिंह का ट्रांसफर हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी हुआ है। राजकीय महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू वाराणसी के डॉ. गोमतेश्वर पाल दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद, शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के डॉ. सुरेश जैन का तबादला हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी हुआ है।