18 पीपीएस अफसरों की तैनाती में भी बदलाव हुआ


। शासन ने शनिवार को बड़ी संख्या में प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें दो को डीएसपी महाकुंभ मेला प्रयागराज बनाया गया है।


डीएसपी अलीगढ़ डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह व डीएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ अंशुमान मिश्रा को डीएसपी महाकुंभ मेला, डीएसपी इटावा विवेक जावला को डीएसपी मिर्जापुर, सहायक सेनानायक 43वीं वाहिनी एटा प्रेम कुमार थापा को डीएसपी इटावा, डीएसपी बुलंदशहर वरुण सिंह को डीएसपी अलीगढ़, डीएसपी जालौन गिरजा शंकर त्रिपाठी को डीएसपी बुलंदशहर, डीएसपी बिजनौर अर्चना सिंह को जालौन, मंडलाधिकारी अयोध्या अंजनी कुमार चतुर्वेदी को डीएसपी बिजनौर, डीएसपी चंदौली अनिरुद्ध कुमार सिंह को मंडलाधिकारी अयोध्या, डीएसपी बहराइच राजीव सिसौदिया को डीएसपी चंदौली व डीएसपी एलआईयू आजमगढ़ प्रद्युम्न सिंह को डीएसपी बहराइच के पद पर भेजा गया है।

डीएसपी संत कबीर नगर ब्रजेश सिंह को डीएसपी एटीएस लखनऊ, डीएसपी कासगंज अजीत चौहान को डीएसपी संतकबीरनगर, मंडलाधिकारी चित्रकूट राजकुमार पाण्डेय को डीएसपी कासगंज और सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज संजय कुमार सिंह द्वितीय को डीएसपी एटीएस लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

मंडलाधिकारी बस्ती रामकृष्ण चतुर्वेदी को डीएसपी महाकुंभ मेला प्रयागराज, डीएसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन कानपुर जयराम को मंडलाधिकारी बस्ती और डीएसपी श्रावस्ती संदीप कुमार वर्मा को डीएसपी महाकुंभ मेला प्रयागराज के पद पर भेजा गया है।