आज अमित मिश्रा और दिलीप मिश्रा ने बहस किया कि फिर जूनियर को बाहर/समायोजित किया जा रहा है।
जिसपर कोर्ट ने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है तो सचिव के वकील ने जवाब लगाने का समय मांगा।
कोर्ट में ओरली सचिव के वकील ने कहा कि प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाएंगे। इसपर कोर्ट ने मैटर 29 जुलाई के लिए एज ए फ्रेश लगा दिया। सब्जेक्ट टू फाइनल आउट कम लिखा दिया। उसके बाद सीनियर एडवोकेट श्री परिहार जी ने आए और उन्होंने कहा कि हम भी केस फाइल कर रहे हैं तो कोर्ट ने कहा कि आप भी फाइल कीजिए। 29 जुलाई को As a fresh लगा रहे हैं।
सरकार से जवाब मांगा है।
यह याचिका हमारी नहीं थी। हम स्टे के उद्देश्य से अपनी तैयारी कर रहे थे। शेष आदेश आने के बाद क्लियर होगा। मेरी समझ से ऑर्डर में stay या status quo जैसा कुछ भी नहीं लिखा रहेगा।