15 July 2024

शिक्षक भर्ती के लिए भी चला अभियान




प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए भी एक्स पर रविवार को युवाओं ने अभियान चलाया। इसमें 60 हजार से अधिक ट्वीट हुए। डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीतेश पांडेय ने कहा यदि सरकार जल्द शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन नहीं निकालती है तो डीएलएड, बीएलएड प्रशिक्षु आंदोलन करेंगे।