विवि में रिक्त पद जल्द भरें रोजगार मेला लगाएं :मंत्री


लखनऊ, । छात्रावासों में साफ-सफाई का ध्यान रखें। दिव्यांगजन छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। रिक्त पदों को जल्द भरें। सोशल मीडिया को सक्रिय करने पर जोर दिया जाए ताकि विश्वविद्यालय के कार्यों की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाए। जिससे दिव्यांगजन छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।



यह निर्देश प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने सोमवार को डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान दिए। छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। अधिकारियों संग बैठक भी की।


कौशल विकास के कोर्स शुरू कर बनाएं हुनरमंद

मंत्री कश्यप ने निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक को मिले। कौशल विकास के नए कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री कश्यप ने भोजनालय का निरीक्षण किया और भोजन बनाने से लेकर परोसने तक की गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।