लखनऊ। नगर क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में नियम विरुद्ध अटैच शिक्षकों की संबद्धता समाप्त होने के बाद भी दूसरे दिन शिक्षक अपने मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने नहीं पहुंचे। कुछ शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय तो कुछ विभाग में अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे। हालांकि शिक्षकों के पास तैनाती का कोई आदेश नहीं था, ऐसे में उनको निराशा ही हाथ लगी। अधिकारियों ने भी दो टूक कह दिया कि उन्हें मूल विद्यालय में ही शिक्षण कार्य करना होगा। बीएसए राम प्रवेश ने कहा कि अभी शिक्षकों का समायोजन होना है, ऐसे में संबद्ध शिक्षकों की वजह से व्यवस्था प्रभावित होगी। नियम विरुद्ध संबद्ध शिक्षकों को मूल विद्यालय में भेजना जरूरी है, जो शिक्षक मनमानी करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद
13 September 2024
आदेश के बाद भी शिक्षकों ने नहीं ग्रहण किया कार्यभार
लखनऊ। नगर क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में नियम विरुद्ध अटैच शिक्षकों की संबद्धता समाप्त होने के बाद भी दूसरे दिन शिक्षक अपने मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने नहीं पहुंचे। कुछ शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय तो कुछ विभाग में अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे। हालांकि शिक्षकों के पास तैनाती का कोई आदेश नहीं था, ऐसे में उनको निराशा ही हाथ लगी। अधिकारियों ने भी दो टूक कह दिया कि उन्हें मूल विद्यालय में ही शिक्षण कार्य करना होगा। बीएसए राम प्रवेश ने कहा कि अभी शिक्षकों का समायोजन होना है, ऐसे में संबद्ध शिक्षकों की वजह से व्यवस्था प्रभावित होगी। नियम विरुद्ध संबद्ध शिक्षकों को मूल विद्यालय में भेजना जरूरी है, जो शिक्षक मनमानी करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद