14 September 2024

इंस्पायर अवार्ड आवेदन की तिथि बढ़ी

लखनऊ। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2024-25 में नामांकन करने की अन्तिम तिथि को बढ़ा दिया गया। अभी तक 15 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकता था। जिसे बढ़ा अब 15 अक्तूबर कर दिया गया है। सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय अपने विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के अधिकतम पांच छात्र छात्राओं के नामांकन करवा सकते हैं। लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि 15 अक्टूबर के बाद अंतिम तिथि में किसी तरह का विस्तार नहीं दिया जाएगा।