05 September 2024

आरक्षण घोटाले के पीड़ित अभ्यर्थियों की नई चयन सूची जारी करे सरकार




लखनऊ। 69000 शिक्षक घोटाला के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा ने बुधवार को मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरक्षण घोटाले के पीड़ित अभ्यर्थियों की नई चयन सूची जारी करने की सरकार से मांग की। जिलाधिकारी के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मामले में दखल देने की अपील की। परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सह सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण घोटाला के खिलाफ हाईकोर्ट के फैसले को लागू करने के बजाय नई चयन सूची की मांग कर र रहे छात्रों पर लाठीचार्ज कर रही है लेकिन अभी तक आरक्षण घोटाले के एक भी दोषी को सजा नहीं दी गई। वहीं, नीरज कनौजिया ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती को आजादी के बाद का सबसे बड़ा शिक्षक भर्ती घोटाला बताया। संवाद