लखनऊ, मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों व उनके परिवारों की देखभाल के लिए विभागों को मिलकर काम करने को कहा। इन जरूरतमंद बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसे लेकर कमिश्नर ने गुरुवार को अपने सभागार में बैठक की।
मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मानवीय आधार पर जनपद के बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा, उनके जीवन यापन की सुविधा के लिए सभी मिलकर काम करें। इसके लिए बढ़-चढ़कर आगे आने की जरुरत है। कमिश्नर ने समाज कल्याण विभाग, डूडा द्वारा स्लम बस्तियों में कैंप लगाने को कहा।
एनजीओ की मदद से पहुंचाएंगे स्कूल
चौराहों पर भिक्षायापन कर रहे बालकों को एनजीओ की मदद से स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा। उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन के लिए नगर निगम, समाज कल्याण विभाग आदि आपस में समन्वय स्थापित करके काम करेंगे।