दिवाली से पहले वेतन देने की तैयारी

लखनऊ। शिक्षक संगठनों के लगातार दबाव के चलते अधिकारियों ने दीपावली से पहले वेतन के भुगतान की प्रकिया तेज कर कर दी है। अधिकांश स्कूलों के शिक्षकों के वेतन बिल पारित कर भुगतान के लिये भेज दिया है। गैर जिलों से तबादले में आए करीब 60 शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला अभी भी फंसा हुआ है।



उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को डीआईओएस से भेंट की। डीआईओएस ने बताया कि सभी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान का आदेश कर दिया गया है।