भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों पर केस दर्ज: uppsc


प्रयागराज,उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन भले खत्म हो गया है। लेकिन प्रदर्शन के दौरान भ्रामक सूचनाएं फैलाकर प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों को उकसाने वालों पर पुलिस अब शिकंजा कसने लगी है। टेलीग्राम के माध्यम से भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वाले चार चैनलों पर सिविल लाइंस थाने में एफआईआर हुई है।



सिविल लाइंस थाने में उपनिरीक्षक कृष्ण मुरारी चौरसिया ने तहरीर दी कि 11 नवंबर से प्रतियोगी छात्र एक दिन में आरओ/एआरओ की परीक्षा को कराने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें उग्र व हिंसक बनाने के लिए सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम के विभिन्न चैनलों पीसीएम अभ्यास, सामान्य अध्ययन एजुशाला, मेक आईएएस ऑफिसियल और पीसीएस मंथन से भ्रामक सूचनाएं अपलोड कर प्रचारित और प्रसारित की जा रही हैं। ताकि झूठी व भ्रामक सूचनाओं से प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्र हिंसक और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सके। इन टेलीग्राम चैनलों से भ्रामक सूचनाएं प्रचारित की जा रही हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि एसआई कृष्ण मुरारी के तहरीर के आधार पर चार टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़ें - सरकारी कर्मी नहीं होंगे ट्रस्ट का हिस्सा

ये भी पढ़ें - श्रेष्ठ शिक्षाधिकारी पुरस्कृत किए जाएंगे

ये भी पढ़ें - PCS प्री परीक्षा की नई तारीख जारी, 22 दिसंबर को एक दिन में होगा एग्जाम, RO, ARO टालना भी तय

ये भी पढ़ें - आदेश: एनजीओ या ट्रस्ट का हिस्सा नहीं बन सकेंगे सरकारी कर्मचारी