स्कूल में बीएससी का निरीक्षण, कम मिले छात्र-छात्राएं

 

मुजफ्फर नगर, बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने शनिवार को सदर तहसील और जानसठ तहसील क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें विद्यालय में शिक्षक अवकाश पर मिले, वंही छात्र-छात्राएं कक्षा के बाहर मिलने पर बीएसए ने नाराजगी व्यक्ति की। बीएसए संदीप कुमार ने सदर व जानसठ के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। सबसे पहले शेरनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में उपस्थिति पंजिका देखी।



ये भी पढ़ें - प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालयों जो निजी भवन में संचालित है के बकाया गृहकर धनराशि के भुगतान हेतु मॉग पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे।

ये भी पढ़ें - दिनांक 30 जून /31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कार्मिको की पेंशन की गरणा हेतु नोशनल वेतन वृद्धि जोड़ा जाना

 इस दौरान सहायक अध्यापिका रीना आकस्मिक अवकाश पर मिली। वंहा कुछ बच्चे एवं शिक्षक कक्षा के बाहर थे, जिस पर नाराजगी व्यक्त की। स्कूल में 396 बच्चों के सापेक्ष 187 बालक बालिकाएं ही उपस्थित मिले। इसके बाद पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सिखेड़ा में बीएसए पहुंचे, विद्यालय में नामांकित कुल 433 बच्चों के सापेक्ष 350 बालक बालिकाएं उपस्थित मिली। 


भूम्मा के उच्च प्राथमिक विद्यालय भूमा के निरीक्षण के दौरान स्कूल में आरती एवं सागर कुमार सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 147 बच्चों के सापेक्ष 56 ही बालक बालिकाएं मिले। अधिकांश बच्चे कक्षा कक्षा के बाहर इधर-उधर घूमते पाए गए, जिससे स्पष्ट है कि इंचार्ज अध्यापक द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय संबंधी अन्य आवश्यक गतिविधियों में रुचि नहीं ली जा रही है तथा उदासीनता बरती जा रही है इस पर इंचार्ज अध्यापक के प्रति पृथक से कार्यवाही की जा रही है। विद्यालय में साफ- सफाई का अभाव मिला।