23 November 2024

नए सिरे से होगा विद्यालय प्रबन्ध समितियों का गठन

 मेहरौनाघाट, परिषदीय विद्यालयों में पुरानी प्रबंधन समितियों में बदलाव करने का आदेश शासन स्तर से जारी किया गया है।अब नए सिरे से विद्यालय प्रबंधन समितियों का गठन किया जाएगा। यह विद्यालय की व्यवस्था से लेकर कार्यप्रणाली की जांच करेगा।

ये भी पढ़ें - भर्तियों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड की सुविधा

ये भी पढ़ें - मुख्य सेविका के अब 2567 पदों पर भर्ती

ये भी पढ़ें - महिला सशक्तीकरण के लिए हर जिले में होंगी भर्तियां


इसकी जिम्मेदारी विद्यालय के विकास की योजना बनाने ,शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति ,गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की भी होगी।बेसिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग प्रबंध समिति के गठन की तैयारीयों में जुट गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों व प्रधानाध्यापको को निर्देश जारी कर दिया गया है।





परिषदीय विद्यालयों में व्यवस्थाओं के सकुशल संचालन के लिए विद्यालय एवं समिति का गठन किया जाता है ।स्कूल प्रबंध समिति में 15 सदस्य होंगे। 11 सदस्य के रूप में अभिभावकों को शामिल किया जाएगा।डीएम की ओर से नामित एक लेखपाल को शामिल किया जाएगा। एक दिसंबर से नई कमेटी कार्य करना शुरू कर देगी।