बिना अनुमति आठ दिन कनाडा घूमने गई शिक्षिका, कार्रवाई की मांग



बरेली। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका के विगत वर्ष आठ दिनों के लिए विदेश यात्रा पर जाने की शिकायत बीएसए से की गई है। शिकायतीपत्र में आरोप लगाया कि विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद के एक विद्यालय की शिक्षिका ने विभाग को गुमराह किया। 




वह दो जून 2023 से नौ जून 2023 तक कनाडा की यात्रा पर गईं। इसके लिए उन्होंने विभाग से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली। ऐसे में शिक्षिका की आठ दिनों की लोकेशन व पासपोर्ट की जांच करने की मांग की गई है। साथ ही इसमें आलमपुर जाफराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी से जांच नहीं कराने का अनुरोध किया गया है। बीएसए संजय सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। संवाद