05 January 2025

अब मान्यता के प्रकरणों का निस्तारण 15 जनवरी तक

प्रयागराज, । यूपी बोर्ड से मान्यता के लिए आवेदन करने वाली संस्था के सभी प्रकरणों के निस्तारण की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने शनिवार को सूबे के सभी डीआईओएस और पांचों क्षेत्रीय कार्यालय के सचिव को पत्र भेज कर 15 जनवरी तक प्रकरणों के निस्तारण के लिए कहा है।



बोर्ड के स्तर पर 15 जनवरी तक मान्यता के सभी प्रकरणों का निस्तारण कराया जाएगा। इसके लिए बोर्ड में क्षेत्रीय कार्यालयवार प्राप्त आवेदनों पर विचार-विमर्श के बाद संस्तुति शासन को भेजी जाएगी और शासन से ऑनलाइन मान्यता आदेश जारी होंगे। स्कूलों को 2025-26 शैक्षिक सत्र से मान्यता दी जाएगी। यूपी बोर्ड से मान्यता के लिए इस साल प्रदेश के 394 स्कूल प्रबंधकों ने आवेदन किया है। पहले बोर्ड ने 31 मई तक आवेदन मांगे थे लेकिन बाद में 30 जून तक का मौका दिया गया था। संशोधित नियमावली के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए मान्यता सबसे पहले तीन वर्ष के लिए दी जाएगी। यूपी बोर्ड से 27871 स्कूलों को मान्यता मिली है। इनमें 20936 स्कूल वित्तविहीन हैं।