20 January 2025

प्रदेश के 48 लाख छात्रों को अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे लेक्चर

 


प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय में सोमवार को ई-कंटेंट स्टूडियो का शुभारंभ होगा। स्टूडियो में शिक्षकों के लेक्चर रिकॉर्ड किए जाएंगे और इन्हें यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा। इससे प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत 48 लाख छात्रों को फायदा होगा।





 उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल सुबह 10 बजे इसका उ‌द्घाटन करेंगे। ई-कंटेंट स्टूडियो का निर्माण एक करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। साल भर पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था। शिक्षकों के लेक्चर रिकॉर्ड करने के लिए इसमें एक रिकॉर्ड रूम बनाया गया है और उसके ठीक बगल में कंट्रोल रूम भी है, जहां रिकॉर्ड किए गए लेक्चर की एडिटिंग, अपलोडिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी