यूपी बोर्ड : बर्खास्त हो सकते हैं रिकॉर्ड में हेरफेर के दोषी

 यूपी बोर्ड के टेबुलेशन रिकॉर्ड से छेड़छाड़ के दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा सकता है। अक्तूबर 2016 से चल रहे मामले में उस समय में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात रहे पांच बाबुओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।



अपर निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की जांच के आधार पर निदेशक के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी आत्म प्रकाश त्रिपाठी और कनिष्ठ लिपिक राकेश कुमार केसरवानी के खिलाफ कार्रवाई पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई हो सकती है।


दूसरी ओर सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार व प्रधान सहायक प्रमोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से अनुमति मांगी जाएगी।