07 January 2025

9 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के विद्यालय, ठंड बढ़ने से लिया फैसला

 

गोरखपुर डीएम ने बढ़ते ठंड को देखते हुए गोरखपुर में एक बार फिर से छुट्टी की है। प्लेवे स्कूल से लेकर कक्षा 8वीं तक के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।


शीतलहर और भीषण ठंड को देखते हुए डीएम कृष्णा करुणेश ने एक से लेकर आठवीं तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों को तीन दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है। सोमवार को आदेश जारी करते हुए डीएम ने कहा कि एक से आठवीं तक के विद्यालय सात से नौ जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं नौवीं से बारहवीं तक के विद्यालय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक खुले रहेंगे।