17 January 2025

मौनी अमावस्या स्नान पर अवकाश की मांग

 


लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मौनी अमावस्या स्नान पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि 29 जनवरी को महाकुंभ का यह प्रमुख स्नान पड़ रहा है।



पूर्ण महाकुंभ 144 साल पड़ रहा है। ऐसे में आम लोगों को इसका पुण्य लाभ लेने के लिए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। वहीं विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से महाकुंभ में स्नान के लिए शिक्षकों-कर्मचारियों को तीन दिन का अवकाश देने की मांग की है ताकि सभी सदस्य परिवार के साथ महास्नान का भागीदार बन सकें। ब्यूरो