25 January 2025

बच्चे प्रतिष्ठित वैज्ञानिक बनें : नीलेश देसाई



लखनऊ , । अटल आवासीय विद्यालयों के बच्चों के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बन गया। बच्चों को इसरो (स्पेस एप्लीकेशन सेंटर) के निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक नीलेश देसाई से मिलने का सुनहरा मौका मिला। उन्होंने छात्रों को इसरो के काम, भविष्य की योजनाओं और चन्द्रयान मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शुक्रवार को वह अटल आवासीय विद्यालयों व उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘उत्कृष्ट अटल 2.0’ के तहत गोसाईगंज, सिठौली कला स्थित अटल आवासीय विद्यालय परिसर में ‘स्पेस टेक एक्सपो’ में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चे अपने आने वाले जीवन में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक व अधिकारी बने, नवाचार करें, प्रश्न पूछें और इन सबसे ऊपर एक अच्छा इंसान बने। इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव डा. एमके शन्मुगा सुन्दरम रहे।



प्रदर्शनी लगाई गई

प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रोबोटिक्स व स्पेस एक्सप्लोरेशन से संबंधित प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी में अपने मॉडल प्रदर्शित किए।

इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।