बीएनए सरकारी स्कूलों में लगाएगा थिएटर की क्लास

 

 

बीएनए सरकारी स्कूलों में लगाएगा थिएटर की क्लास

बीएनए सरकारी स्कूलों में लगाएगा थिएटर की क्लास

● थिएटर इन एजुकेशन योजना के तहत बीएनए बच्चों को देगा प्रशिक्षण



दूसरे राज्यों की संस्कृति से कराएंगे रू-ब-रू

थिएटर इन एजुकेशन योजना के तहत बड़ी संख्या में अकादमी बच्चों तक पंहुचेगी। निदेशक बिपिन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत जो बच्चे बहुत प्रतिभाशाली मिलेंगे उन्हें अकादमी की टीम के साथ उत्तर प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में होने वाली प्रस्तुतियों में साथ ले जाया जाएगा। ताकि बच्चे प्रदेश की बाहर की संस्कृति को समझ सकें और दिमाग का अधिक विकास हो।


● जावेद मुस्तफा


लखनऊ। भारतेन्दु नाट्य अकादमी (बीएनए) अब सिर्फ संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों ही नहीं बल्कि सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी थिएटर की शिक्षा देगा।


अकादमी की ओर से निर्णय लिया गया है कि प्रदेश भर में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को थिएटर की शिक्षा दी जाए। अकादमी ने थिएटर इन एजुकेशन योजना तैयार की है। जिसके अन्तर्गत अकादमी से विशेषज्ञ सरकारी विद्यालयों में पंहुचेंगे।


बीएनए निदेशक बिपिन कुमार ने कहा कि थिएटर ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट करता है। अकादमी की जिम्मेदारी रंगमंच को विस्तार देने के साथ ही हर किसी तक पंहुचना है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए थिएटर इन एजुकेशन को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से हम सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तक पंहुचेगे और उन्हे रंगकर्म का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खासकर परिषदीय और राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तक पंहुचना है। यहां के बच्चों के आपार प्रतिभा होती है। ऐसे में सही मार्गदर्शन मिले तो बच्चे थिएटर में भी आगे बढ़ सकते हैं। बीएनए निदेशक बिपिन कुमार ने बताया कि कई रिसर्च से साबित है कि पढ़ाई का रोचक तरीका हो तो बच्चों का मन पढ़ाई में अधिक लगता है। निदेशक ने कहा कि हम बच्चों को सिखाएंगे कि कैसे विषयों को रंगमंच में शामिल कर बच्चों की कल्पना शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। किसी भी विषय को लेकर प्रशिक्षण टीम बच्चों के साथ उस पर कहानी गढ़ेगी। बच्चे संवाद के रूप में पाठ याद कर सकेंगे।