06 January 2025

ठंड के कारण आठवीं तक के स्कूल बुधवार तक बंद

 

प्रयागराज। जिले में अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा एक से आठ तक संचालित सभी सीबीएसई, सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड के अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के विद्यालयों को सात और आठ जनवरी को बंद कर दिया गया है।




 छह जनवरी को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर पूर्व से अवकाश घोषित है। इसलिए अब नौ जनवरी से स्कूल खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी स्कूलों से उक्त आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।