17 February 2025

आदेश : जिले में 20 तक ऑनलाइन चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं

 


प्रयागराज । महाकुम्भमें संगम स्नान के लिए उमड़ रही भीड़ को देखते हुए जिलेभर के माध्यमिक स्कूलों में 20 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। हालांकि सीआईएससीई और सीबीएसई की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व कार्यक्रम के अनुसार तय केंद्रों पर ऑफलाइन ही होगी। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस पीएन सिंह ने रविवार को ऑनलाइन कक्षा संचालन के संबंध में आदेश जारी किए हैं।



डीआईओएस के अनुसार, प्रयागराज में संचालित सभी बोर्ड के माध्यमिक स्तर तक की शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन-अध्यापन भौतिक रूप से 17 से 20 फरवरी तक स्थगित रहेगा। इन संस्थाओं में छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी एवं वर्तमान में चल

रही गृह परीक्षा भी स्थगित रहेगी। स्कूलों की शेष व गृह परीक्षा 27 के बाद निर्धारित समयानुसार/ कार्यक्रमानुसारकराई जाएंगी। सभी अध्यापक और कर्मचारी ससमय विद्यालय में उपस्थित होकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी, अपार आईडी जनरेशन की प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार 17 फ़रवरी से प्रस्तावित निपुण आकलन अग्रिम आदेश तक स्थगित रहेगा।