17 February 2025

अटल आवासीय स्कूल में प्रवेश को परीक्षा सम्पन्न

 


बहराइच,। श्रम विभाग की पहल पर श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड में अनाथ हुए बच्चों के गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय गोंडा में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश दिया जा रहा है।



बहराइच के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रविवार को प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में 118 में से 117 बच्चे उपस्थित रहे। परीक्षा सकुशल सम्पन्न करने के लिए परीक्षा स्थल पर

पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा डॉक्टर के टीम ने कैंप लगाया। सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी द्वारा पेपर देने आए बच्चों को शुभकामनाएं दीं। मंडल में जनपद बहराइच का नाम रोशन करने की बात कही। परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षार्थियों को बिस्किट, केला, आदि वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।